अंबेडकरनगर: जुर्म की दुनिया का बादशाह बनने की तैयारी कर रहा है मुराद

विधान केसरी समाचार

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में एक गैंगेस्टर अपराधी ने अपना साम्राज्य खड़ा कर रखा है। जेल और घर इसके लिए बराबर है। जिला प्रशासन द्वारा कई बार जिला बदर की कार्रवाई की गई। हफ्ता वसूली रंगदारी डरा धमका खौफ का माहौल बनाना और लोगों को मारना पीटना अवैध असलहे के दम पर लोगों को अपने जूते की नोक पर रखता है।

माफिया मुराद अली और सद्दाम की कहानी जिला प्रशासन से छुपी हुई नहीं है। जहां एक तरफ यूपी सरकार ताबड़तोड़ अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ यह इस अपराधी को खाकी का खौफ नहीं। क्योंकि पुलिस की सेवा सत्कार में लगा रहता है। कहीं कानपुर बिकुरू वाला कांड फिर से ना हो जाए।लोग हर समय दहशत की जिंदगी जी रहे है, और इसके गुर्गे क्षेत्र में हथियार लेकर अपनी बादशाह की गुलामी कर रहे हैं, महिलाओं को अपनी इज्जत आबरू बचाना मुश्किल हो गया है एक तरफ योगी सरकार ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है वहीं दूसरी तरफ जुर्म की दुनिया में माफिया मुराद का नाम उभर रहा है।बता दें कि मुराद अली पर दर्जनों से अधिक मामले अकबरपुर कोतवाली में दर्ज है।कई घटनाओं में शामिल होने के केस दर्ज हैं. मुराद अली पूरे अंबेडकर नगर के लिए सिरदर्द बना हुआ है।17 साल की उम्र से अकबरपुर रेलवे स्टेशन मुरादाबाद मे अपना वर्चस्व कायम किया है।अधिकारियों को धमकी देना टिकट काउंटर पर अपना कब्जा करना अपने गुर्गों को लगाकर टिकटों की कालाबाजारी करना बेकसूर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना।
लोगों ने बताया कि केवल पांचवीं क्लास तक पढ़ाई की थी. उसके बाद वह दूसरे रास्ते पर आगे बढ़ता आ रहा है 17 साल की उम्र से मुराद अपराध की दुनिया में छा गया।अवैध असलहे से हवाई फायरिंग करके लोगों को दहशत में रखना अवैध हथियार रखने का भी शौक है, इसे बड़ा आदमी बनाने का सपना जुर्म की दुनिया में ले आया। उसके पिता फतेहमोहम्मद अपने बचाव के लिए दूसरे बेटे सद्दाम हुसैन को अपनी जायदाद से बेदखल कर दिया है।

मुराद ने पांचवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी, किशोर अवस्था तक आते-आते उसे कई ऐसे शौक लग गए जो इसे जुर्म की दुनिया में ले जाने के लिए काफी है लोग बताते हैं कि इसका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ है जो समय समय पर बाहर भी जाया करता है।