आगरा: समाजवादी पार्टी एत्मादपुर खैरागढ़ विधानसभा में सदस्यता अभियान

विधान केसरी समाचार

आगरा /एत्मादपुर। विधानसभा में प्रोफेसरवीरेंद्र चैहान समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी सदस्य ग्रहण कराई। समजवादी पार्टी सदस्यता अभियान का शुभारम्भ आगरा जनपद के अंतर्गत खेरागढ विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री रामजीलाल सुमन जी एवं नि जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी जी के नेत्रत्व में किया गया ।  सदस्यता अभियान के दौरान करीब 180 लोगों ने समाजवादी पार्टी की प्रारम्भिक सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री सुमन जी द्वारा बताया गया कि पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान को व्यापक सफलता प्राप्त हो रही है , हर वर्ग , जाति एवं धर्म के लोग बड़ चढ़ कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। अभियान की प्रगति को दृष्टिगत रखते हुए ये कहना अति श्रोक्ति नहीं होगा कि समाजवादी पार्टी जनता के आकर्षण का केंद्र बिंदु है । बड़ती मनहगाई , बेरोजगारी एवं स्थानीय सड़क, स्वास्थ्य , सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों से वर्तमान भाजपा सरकार का कोई सरोकार नहीं है । जनता बुरी तरह से त्रस्त है और विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है । नि जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव की सफलता के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के मंत्री , जन प्रतिनिधि मदाँद हो गए हैं , संवेदन हीनता से निम्न अल्प आय वर्ग के लोगों से खाद्य पदार्थ एवं शिक्षण सामग्री जैसी मूल भूत आवश्यकताओं से सम्बंधित वस्तुओं पर जी एस टी के रूप में कर वसूलना इनकी संवेदन हीनता की परकास्था है , नफरत का बीज बोकर राजनीति की फसल काटने के प्रयोग को जनता पूर्ण रूप से समझ चुकी है और विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी को प्राथमिकता दे रही है , सदस्यता अभियान की व्यापक सफलता इस बात का प्रमाण है ।

सदस्यता अभियान के कार्यक्रम संयोजक डॉ राजवीर कुशवाह द्वारा सभी प्रारम्भिक सदस्यों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवनींद्र यादव , डॉ जगदीश प्रसाद त्यागी सदस्य जिला पंचायत , धर्मेंद्र यादव , सलीम शाह , गौरव यादव , चिराग तोमर , चै सतेंद्र सिंह प्रधान , दिनेश सोलंकी , सतेंद्र त्यागी , चै दंगल सिंह , भीम सिंह चाहर , जितेंद्र चक , विपिन आसू , केशव राजपूत , श्याम पंडत आदि मौजूद रहे ।