नेहतौर: विधायक ओमकुमार ने कैम्प का उद्धघाटन कर की प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील

विधान केसरी समाचार

नेहतौर । रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक ओमकुमार द्वारा प्रिकॉशन डोज मेगा कैंप का उद्घाटन किया गया। इस दौरान श्री कुमार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को अधिक संख्या में कैंप में पहुंचकर प्रिकॉशन डोज लेने की अपील की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोविड की दो डोज लगाई जा चुकी हैं वे उसके 6 माह या 26 सप्ताह  बाद प्रिकोशन डोज लगवाने के लिए पात्र हैं। उन्हें इस कैंप में बुलाने के लिए फ्रंट लाइन वर्कर व सोशल मीडिया आदि पर प्रचार प्रसार किया गया था। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जिला अस्पताल सहित 21 जगहों पर मेगा कैंप का उद्घाटन किया गया है। जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चिन्हित हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कैंप लगाया गया। जिले में कुल 138 सत्र आयोजित कर प्रिकॉशन डोज दी गई। इसके लिए जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा की मदद से लोगों को मेगा कैंप में आकर प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया गया था। प्रिकॉशन डोज मेगा कैंप की सफलता के लिए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से फोन कॉल, निगरानी समिति, फ्रंट लाइन वर्कर, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री की ओर से फॉलोअप किया गया। इसके बाद विधायक ओमकुमार व भाजपा कार्यकर्ताओ ने तिरंगा यात्रा निकाल सभी से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की।