बीसलपुर: गांव पैनिया हिम्मत में शराब पीने से दलित वृद्ध की मौत, गाँव में मचा हडकंप , नहीं रुक रहा है गाँव में अवैध शराब का धंधा

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। कच्ची शराब पीने से एक वृद्ध की मौत हो गई जिससे गाँव में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। अवैध शराब पीने से हुई मौत को लेकर गाँव में हडकंप मचा हुआ है।

दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गाँव पैनियां हिम्मत निवासी रामआसरे 65 बर्ष बाबूराम गाँव के ही मनोहर लाल के घर रात के समय बैठकर शराब पी रहे थे बताया गया है कि अधिक शराब पीने से अपने घर नहीं जा सके। सुबह जब मनोहर के परिवार वालों ने देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मनोहर लाल घर से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रामआसरे के परिजन मौके पर पहुँच गए और मृतक के पुत्र सोमवीर ने घटना की सूचना दियोरिया कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी शकुन्तला देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पांच बच्चे हैं ओमकार, सोमवीर, रामबती, बेलामती, शारदा देवी। मृतक रामआसरे भूमि हीन दलित परिवार से ताल्लुक रखता है जो कि देहरादून में रहकर मजदूरी कर रहा था अभी नागपंचमी पर अपने घर आया था। पिता की मौत से बच्चे भी बदहवास हैं।

कच्ची शराब का धंधा गाँव के लिए बन चुका हैं नासूर, पिछले पांच सालों में हो चुकी हैं शराब से कई मौतें

तहसील बीसलपुर के गाँव पैनियां हिम्मत में चल रहा अवैध शराब का धंधा गाँव के लिए नासूर बन चुका है जबकि अवैध शराब को लेकर प्रशासन पूरी तरह से छापामारी कर रहा है लेकिन इस गाँव में अवैध शराब का धंधा तेजी से फल फूल रहा है और आए दिन शराब के चलते घटनाएं होना एक आम बात हो गया है। सूत्र बतातें हैं कि यहाँ पर अवैध शराब के साथ दुकानों से लाकर भी बड़े पैमाने पर शराब बिक्री की जा रही है। अगर यही हाल चलता रहा तो आने वाले दिनों में युवा पीढ़ी बरबादी की कगार पर पहुँच जाएगी।