गोला गोकर्णनाथ खीरीः बाबा भूतनाथ का मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, शिव भक्तों ने हु हु कर मांगी मन्नत

विधान केसरी समाचार

गोला गोकर्णनाथ खीरी। सावन माह के अंतिम सोमवार को बाबा भूतनाथ का एक दिवसीय मेला सम्पन्न हुआ। शिव भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन करने के उपरांत बाबा भूतनाथ के दर्शन कर कुएं में हूं हूं कर पूजा अर्चना कर अपनी अपनी मन्नत मांगी।

बताते चलें नाग पंचमी के बाद पढ़ने वाले सोमवार को बाबा भूतनाथ का एक दिवसीय विशाल मेला संपन्न होता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव के दर्शन के उ ओपरांत बाबा भूतनाथ के दर्शन के बाद ही भगवान शिव की पूजा पूर्ण मानी जाती है। शिव भक्तों ने सुबह से ही भगवान शिव के मंदिर में दर्शन कर बाबा भूतनाथ के मंदिर पहुंचे। मंदिर में एक कुआं स्थापित है जिसमें बाबा भूतनाथ ने कूदकर अपने प्राणों की आहुति दी थी इस कुएं में हूं हूं कर अपनी मन्नत मांगने की प्रथा है भक्तों ने कुएं में फूल बेलपत्र जल अर्पित कर बाबा भूतनाथ की पूजा अर्चना की। मेले में लाखों की संख्या में शिव भक्तों का हुजूम उमड़ता रहा। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए उप जिला अधिकारी अनुराग सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल तथा अधिशासी अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित के सहयोग से मेला शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही।