सुलतानपुरः मोहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलें-मौलाना अब्दुल रहीम भुरैनी
विधान केसरी समाचार
सुलतानपुर। नगर के खैराबाद स्थित मदरसा जामे इस्लामिया मे पहली मोहर्रम से सतत चल रहे जलसा शोहदाए इस्लाम मे दसवीं मोहर्रम को जलसे को संबोधित करते मौलाना अब्दुल रहीम भुरैनी जौनपुर ने कहा कि इस्लाम मुसलमानों को आगाह करती है कि जिंदगी यूं ही बिता देना इस्लाम को गवारा नहीं । मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर ही चलें। अपने पड़ोसियों का हक भी अदा करें, गरीब मजलूमों की मदद करें। जलसे में तकरीर तिलावते कुरान पाक व नातिया कलाम भी पेश किया गया। इस्लाम अम्न मोहब्बत व भाईचारगी का पैगाम देता है। दरियापुर खैराबाद के निवासी हाजी मो0 वसीम उर्फ मन्ना ने बताया कि जब मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन अपने 72 साथियों को लेकर कर्बला पहुंचे तो यजीदियों ने कहा कि मेरे खेमे मे शामिल हो जाओ । यह बात इमाम हुसैन को नागवार गुजरी और अपने 72 साथियों को लेकर एक हजार यजिदियों के फौजों से लड़े और इस्लाम की जीत हुई। जिसमें खुद शहीद हो गए। जलसा शोहदाए इस्लाम जामे इस्लामिया के नाजिमे आला मौलाना मोहम्मद उस्मान कासमी ने बताया कि जलसे को हर वर्ष इसी तरह जारी रखा जाएगा। इस मौके पर मौलाना मो0 मकबूल, हाफिज मो0इरफान, मो0सलमान, मो0नोमान, मो0शमशाद राईन, मो0 दानिश नेता, मो0शानू, मो0अरशद बाबा, आदि लोग मौजूद रहे।