मैनपुरी: कुरावली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सट्टा किंग भेजे जेल
विधान केसरी समाचार
कुरावली/मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी भोलू सिंह के नेतृत्व में अवैध रूप से कार्य करने बाले माफियाओं के खिलाफ धड़पकड़ अभियान में कुरावली पुलिस ने बीती रात्रि छरू सट्टा किंगों को सट्टा की खाईबाड़ी करते हुये दबोच लिया। जिनको समन्धित धाराओं में मुकदम्मा दर्ज करके जेल भेज दिया।
बताते चले कि शातिर अपराधियों की धड़पकड़ व अवैध जुआं सट्टा की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में बीती रात्रि वरिष्ठ उपनिरीक्षक रूपेश कुमार वर्मा मय हमरायी के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि कस्वा में कई जगहों पर शातिर अपराधी जुआं सट्टा की खाईबाड़ी कर रहे है। पुलिस ने अलग अलग जगहों से छः सट्टा धारियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से सट्टा लगाने बाले यंत्र भी बरामद किये है।
कौन है सट्टा किंग जानिये इनके नाम
पुलिस ने अल्फाज पुत्र लियाकत अली मोहल्ला पठानान 3440 रुपये व फुरकान अली पुत्र नौसे अली निवासी मोहल्ला सराय से 3620 रुपये व 6 सट्टा पर्ची व एक पैन, मुन्ना मुजफ्फर पुत्र फारुख निवासी मोहल्ला सराय से 2160 रुपये, शशिकांत पुत्र सुरेश चंद्र निवासी भीमनगर से 2710 रुपये सहित 9 सट्टा पर्ची व एक पैन, आसिफ पुत्र अख्तर निवासी मोहल्ला सराय 7310 रुपये, रतन गुप्ता पुत्र मिथलेश गुप्ता निवासी फर्दखाना से 3360 रुपये मय कपड़े का थैला एक सट्टा पर्ची, एक पैन, 4 स्मार्ट मोबाइल फोन व एक टेबलेट फोन,एक लेपटॉप, एक केल्क्युलेटर आदि उपकरण सट्टा किंगो से बरामद किये। क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस की प्रशंसा करते हुये नजर आये। पुलिस की कार्यवाही के दौरान कां. शीलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह,सत्यराम सिंह, प्रदीप कुमार, नितिन कुमार, कुशलपाल सिंह, भरत कुमार, प्रदीप कसाना आदि पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करके सट्टा धारियों को गिरफ्तार किया है।