अफजलगढः अचानक फटा सिलंडर , दो की हालत नाजुक

विधान केसरी समाचार

अफजलगढ़। गांव दुलीचंदपुर में मुहर्रम के मेले में ठेले पर बेच रहे जलेबी वाला का अचानक फटा सिलंडर से मची अफरातफरी एक दर्जन लोग बुरी तरह झुलसे।आनन फानन में पुलिस ने झुलसे लोगो को अस्पताल में कराया भर्ती। एक बालक सहित दो की हालत नाजुक दोनों को हायर सेंटर रेफर किया। मंगलवार को दोपहर गांव दुलीचन्दपुर मे मोहर्रम के मेले के दौरान ठेला स्वामी राकेश कुमार एक पांच किलो गैस के सिलेंडर पर जलेबी बना रहा था अचानक सिलेंडर लीकेज हो गई देखते ही देखते सिलेंडर ने आग पकड़ ली ठेला स्वामी राकेश कुमार व ठेले पर खड़े जलेबी खा रहे ग्राहक कुछ समझ पाते अचानक आग लगा सिलेंडर आसमान की ओर उछलकर दो मंजिला फरियाद के मकान के छज्जे से जा टकराया ओर वापिस ग्राहकों के ऊपर आ गिरा जिसमे हलवाई राकेश कुमार उम्र 50 वर्ष उसका पुत्र महेंद्र व मनीष उम्र 19 वर्ष झुलस गए जलते सिलेंडर की चपेट में आकर अन्य दुकानदार सूरज कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी जटपुरा,शेर मोहम्मद उम्र 65 वर्ष, हमजा 8 वर्ष, शराफत शाह 42, इन्द्र 32 वर्ष,गुलनाज 12 वर्ष,सूरत सिंह,यश निवासी महावतपुर, नवाजिश 12 वर्ष निवासी हरेवली तथा हमजा  झुलस गए। झुलसे लोगो मे यश पुत्र सूरत सिंह निवासी महावतपुर महेंद्र सिंह बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल मनोज कुमार सिंह, हल्का इंचार्ज विनीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली ओर घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया।