मऊ: दुकान बंद होने के बाद भी कोपागंज क्षेत्र में मिल जाती है शराब
विधान केसरी समाचार
मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र में संचालित देशी शराब, अंग्रेजी शराब एवं बीयर के ठेकों के लिए कोई भी नियम कानून नहीं है। क्षेत्र में संचालित शराब के ठेकों से कभी भी शराब खरीदी जा सकती है। सुबह से ही कोपागंज थाना क्षेत्र में संचालित शराब के ठेकों से नियम विरुद्ध शराब की बिक्री की चर्चा जोरों से है।
कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा, कोपागंज,सहरोज,डाडी,कुर्थीजाफरपुर फतेहपुर ताल, आदि में संचालित देशी शराब के ठेकों पर 24 घंटे शराब की बिक्री खुल कर की जाती है। जबकि विभाग और प्रशासन की ओर से शराब को बेचने का समय सुबह दस बजे से लेकर रात के दस बजे तक निर्धारित किया गया है। रात दस बजे के बाद सेल्समेन के शटर तो गिरा कर रात से लेकर सुबह 10 बजे तक अधिक पैसे लेकर मदिरा प्रेमियों को मदिरा उपलब्ध कराते हैं। मयकश और शाकी के बीच गुप्त कोड दो बार शटर पीटने पर शराब का क्वाटर खुद-ब-खुद खिड़की से बाहर निकल आता है। यह किसी एक ठेके की घटना नहीं है बल्कि कोपागंज थाना क्षेत्र में संचालित सभी ठेकों का यही हाल है। शराब के ठेकों से शराब की बिक्री 24 घंटे होने की जानकारी थाने में तैनात सिपाही से लेकर थानाध्यक्ष को भी है। बावजूद इसके पुलिस सूचना देने वालों की सूचना से अनजान बनकर उलटे उनका ही उपहास उड़ाती है। इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी जेजे प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दुकान बंद होने के बाद शराब बेचे जाने का मामला संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा हो रहा है तो जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।