सुलतानपुर: अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने मचाई धूम
विधान केसरी समाचार
सुलतानपुर। प्रदेश सरकार द्वारा घोषित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन जिले के कोने कोने में अमृत महोत्सव कार्यक्रम की धूम रही, जिले के विभिन्न स्थानों पर चारों तरफ तिरंगा फहराया गया, देखने में ऐसा लग रहा था मानों आज ही हमारा भारत देश आजाद हुआ है ! चारों तरफ खुशियां ही खुशियां दिखाई पड़ रही थी ! तिरंगे के सामने खड़े होने पर सभी का सिर ऊंचा हो जा रहा था ! अमृत महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी जिले में कई दिनों से निरंतर चल रही थी ! बेसिक शिक्षा विभाग की कमान संभाले प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलदेव प्रसाद यादव के मार्गदर्शन का परिणाम रहा कि जिले में प्रत्येक विद्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम की धूम रही ! विशेषकर विकास क्षेत्र दूबेपुर अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिमाने में आयोजित कार्यक्रम में अमृत महोत्सव कार्यक्रम की धूम दिखी ! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह (डिंपल) ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया !
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिमाने के बच्चों द्वारा गांव में प्रभात फेरियां निकालकर लोगों को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया वह घर-घर तिरंगा फहराया गया ! प्रभात फेरी के उपरांत विद्यालय में छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया ! मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डिंपल सिंह ने कहा कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश के आजादी का प्रतीक है ! जिसको पूरा देश आज के दिन को एक महोत्सव के रूप में मना रहा है ! यह देश के लिए बड़े गर्व की बात है ! इस दौरान प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलदेव प्रसाद यादव ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप एक सप्ताह तक अमृत महोत्सव कार्यक्रम जिले के प्रत्येक विद्यालयों में लगातार मनाए जाना है ! इसके लिए सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्येक व्यक्ति को अपना सहयोग प्रदान करना होगा ! कार्यक्रम का संचालन जिले के युवा एवं प्रतिभाशाली व्यायाम शिक्षक महेश यादव ने किया ! ग्राम प्रधान रामराज वर्मा, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी आरबी पांडेय, अमित त्रिपाठी, प्रधानाध्यापिका सरोज देवी,निर्मला सिंह व रंजना श्रीवास्तव, संगीता त्रिपाठी, गायत्री सिंह, शिप्रा सिंह, राजलक्ष्मी,श्रद्धा वर्मा, वैशाली श्रीवास्तव, प्राची सिंह, हेमा सिंह, सीता यादव किरन सिंह, आदि लोगों का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।