अतर्रा: हिंदू इंटर कॉलेज के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकालकर लगाए देशभक्ति के नारे
विधान केसरी समाचार
अतर्रा। हिंदू इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा को जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा मे छात्र छात्राओं सहित एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। यात्रा नगर के विभिन्न हिस्सों पर घूमी। बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओत्प्रोत गीत गाए व नारे लगाए।
हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा अभियान कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को संपन्न हुआ जिसमें एनसीसी कैडेट के छात्र छात्राओं सहित कालेज के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा अतर्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों सहित विभिन्न जगहों पर तिरंगा यात्रा निकालकर छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति के नारे लगाए गए हैं
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह, रामधनी यादव, बाबूलाल विश्वकर्मा, संतोष कुमार द्विवेदी, पतिराखन सिंह, राजेश कुमार पांडेय, गणेश सिंह, अशोक कुमार, अरुण कुमार पटेल, सुरेश चंद्र वर्मा, बृजमोहन सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, राजेश कुमार शुक्ला, मदन मोहन चैरसिया, ओम प्रकाश यादव, मोहनलाल, कुशल सिंह चंदेल, महेश सिंह चैहान, रामचंद्र, दिनेश कुमार, मनीष कुमार, विनोद कुमार,विनय श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, मुक्ता चतुर्वेदी, श्वेता सिंह, गीता, कामता प्रसाद सिंह, लालाराम यादव, विनय कुमार मिश्रा, राकेश कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार, आदि सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।