बीसलपुर: महा विद्यालय में छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। राजकीय महाविद्यालय बीसलपुर पीलीभीत में हर घर तिरंगा साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत एक स्लोगन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया तथा आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई। एनएसएस, रेंजर्स एवं एनसीसी द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई रैली महाविद्यालय से ग्राम महावा तक गई। रैली के दौरान महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने गांव के लोगों गांव के लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों की छतों तिरंगा पर तिरंगा फहराने का अनुरोध किया एवं तिरंगा वितरण भी किया तथा ग्रामवासियों को तिरंगा फहराने संबंधी नियमों के बारे में भी अवगत कराया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संरक्षक प्रो संजीव श्रीवास्तव जी के द्वारा श्रद्धेय मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रावलित करके किया गया। स्लोगन एवं पेंटिग प्रतियोगिता में महाविद्यालय से विभिन्न छात्र इस अवसर पर आज के कार्यक्रम के संयोजक श्री महेंद्र पाल द्वारा तिरंगे के इतिहास में पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने उपयुक्त विषयक प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में भाग लिया जिसमें शताक्षी सक्सेना, अपूर्वा कटियार एवं गुलशन बी क्रमशरू प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य जी द्वारा छात्र छात्राओं से हर घर तिरंगा कार्यक्रम की साप्ताहिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुशील कुमार, डॉ अल्का मेहरा, डॉ दरखशा अजहर, डॉ विकास प्रधान, डॉ महेश बाबू, डॉ सुनीत कुमार साहनी, डॉ पवन त्रिवेदी, श्री रोहित पटेल एवं कार्यालय अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सहित छात्र एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में श्री महेंद्र पाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।