मिलक: सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र छात्राओं ने बनाया रक्षाबंधन का पर्व

विधान केसरी समाचार

मिलक । बृहस्पतिवार को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में वंदना स्थल पर रक्षाबंधन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह एवं प्रभारी विवेक कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम प्रमुख श्रीजा ने भैया बहनों को कार्यक्रम के महत्व को भगवान कृष्ण और द्रौपदी की कहानी द्वारा बताया, आचार्य विमल कुमार शर्मा ने भी रक्षाबंधन से जुड़ी एक प्राचीन घटना रानी कर्मवती और सम्राट हुमायूं की कहानी द्वारा रक्षाबंधन का महत्व बताया । इस दौरान छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधी तथा मिष्ठान खिलाया कार्यक्रम में विमल शर्मा, नवनीत, जितेंद्र, प्रियंका, श्रीजा, मीरा, वैष्णवी, आदि उपस्थित रहे ।