मऊ: दवा विक्रेताओं के साथ साथ छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
विधान केसरी समाचार
घोसी/मऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर दवा विक्रेता कल्याण समिति के तत्वाधान में शनिवार को नगर क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया।
पकड़ी मोड़ से निकली तिरंगा यात्रा को उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार, जिला औषधि निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी उमाशंकर उत्तम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा बस स्टेशन, नगर पंचायत कार्यालय, तहसील मुख्यालय व ब्लाक मुख्यालय होते हुए मझवारा मोड़ स्थित गांधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुआ। तिरंगा यात्रा के दौरान अधिकारियों के साथ साथ प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय, दवा विक्रेता कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शिवजी राय, जिला महामंत्री प्रवीण कुमार पांडेय, अरविन्द कुमार पांडेय, तीर्थराज सिंह, निर्भय कुमार पांडेय, सुनील मिश्रा, नवनीत चैरसिया, संजीव बर्नवाल, लालबिहारी गुप्ता, नीरज मिश्रा, शोएब निजामी, सुदर्शन कुमार, नौशाद खान आदि मौजूद रहे। उधर,ब्लाक क्षेत्र के सिपाह इब्राहिमाबाद स्थित वसुंधरा कान्वेंट विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा को विद्यालय के प्रबंधक श्रीनिवास जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय से निकली तिरंगा यात्रा गांव भ्रमण के बाद पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान एके महापात्रा, शिवकुमार भगत, निकिता पांडेय, प्रीति मोदनवाल, उपेंद्र उपाध्याय, मुख्तार अहमद, अमरीश सिंह, रूपेश कुमार,दीपक साहनी आदि उपस्थित रहे।