गजरौलाः हादसे में छात्र की मौत के बाद बवाल, इंस्पेक्टर की गाड़ी तोड़ी, वीडियो बनाने वालों को पीटा

विधान केसरी समाचार

गजरौला । कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे 9 पर एक दूध के टैंकर ने बाइक सवार छात्र को रौंद दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे पर भानपुर मौहल्ले के सामने हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची भीड़ ने मौके पर पहुंचे एसएचओ की गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए एंबुलेंस भी तोड़ दी। इतना ही नहीं बेकाबू भीड़ ने मोबाइल में वीडियो बना रहे कुछ युवकों के फोन भी तोड़ दिए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को मौके से भागना पड़ा। जिसके बाद बेकाबू भीड़ चैपला चैकी पर पहुंच गई और नेशनल हाईवे पर चैकी के सामने ही छात्र के शव को रखकर धरने पर बैठ कर और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हालात बिगड़ते देख मौके पर लगभग 5 थानों के फोर्स के साथ पीएसी की एक गाड़ी पहुंची।

गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी और एंबुलेंस में की तोड़फोड़

दरअसल गजरौला कोतवाली इलाके के मौहल्ला भानपुर निवासी गजेंद्र का 23 वर्षीय पुत्र विकास रविवार दोपहर ढाई बजे किसी काम से बाइक पर सवार होकर चैपला की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह हाइवे पर मुड़ा तभी मुरादाबाद दिशा से आए दूध के टैंकर ने उसे रौंद दिया। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टैंकर चालक टैंकर छोड़ भाग निकला। गुस्साई भीड़ ने टैंकर में तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन और भीड़ ने दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 पर शव को रखकर जाम लगा दिया। साथ ही भीड़ ने ैभ्व् की जीप और एंबुलेंस में तोड़फोड़ करते हुए। एंबुलेंस कर्मियों के साथ मारपीट की। इसके बाद भीड़ शव को लेकर हाइवे स्थित चैपला चैकी पहुंचे और चैकी के सामने हाईवे पर शव रखकर हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं चैकी में तोड़फोड़ तक करने की कोशिश की। जिसके बाद आसपास के लगभग 5 थानों का फोर्स, दो सीओ, पीएसी और तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया।

पूर्व सांसद नागपाल ने गुस्साए लोगों को कार्यवाही का भरोसा दिलाकर खुलवाया जाम

हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे अमरोहा के पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने गुस्साई भीड़ को हर संभव कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाते हुए जाम खोलने की अपील की। साथ ही पूर्व सांसद ने तत्काल एंबुलेंस में शव को रखवाकर पीएम को भिजवाया। साथ ही भीड़ से हर संभव सख्त से सख्त कार्यवाही करवाने की बात कही। जिसके बाद भीड़ लौट गई। उधर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि इस मामले में परिजनो की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी टैंकर चालक को पकड़ लिया है। शव को पंचनामा भरकर पीएम को भेज दिया है। वैधानिक कार्यवाही कराई जा रही है।