मूंढापांडे: कॉमन सर्विस सेन्टर संचालकों ने निकाली तिरंगा यात्रा

विधान केसरी समाचार

मूंढापांडे/मुरादाबाद। शनिवार को मा. मंत्री उच्च शिक्षा, सूचना प्रोद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स व विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन योगेन्द्र उपाध्याय ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशन अनुसार प्रदेश भर में महाभियान के तौर पर चल रहे ष्हर घर तिरंगाष् कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रदेश भर में संचालित सीएससी (कॉमन सर्विस सेन्टर) संचालकों द्वारा जनपद मुरादाबाद के बिलारी ब्लॉक में हर घर तिरंगा जागरूकता बाईक रैली निकली और क्षेत्र लोगो को जागरूक किया। सीएससी केंद्र संचालकों द्वारा अपने आस पास के घरों नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने को प्रोत्साहित करने के साथ राष्ट्रीय तिरंगा भी भेंट किया गया।

सीएससी जिला प्रबन्धक मोहित राजपूत ने बताया कि जागरूकता रैली के साथ साथ अग्रिम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर ष्हमारी सीएससी स्वच्छ सीएससीष् के विजन के तहत जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। और साथ ही सीएससी केंद्र समेत आस पास की साफ सफाई, पौधारोपण, ध्वजा रोहण, प्रभातफेरी, च्डळक्प्ैभ्। सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन, चित्रकला, वाद -विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन
आदि कार्य किये जाएंगे हैं।