रायबरेलीः नगर पंचायत का दूषित पानी पीने से 4 दर्जन से अधिक लोगों की हालत बिगड़ी

विधान केसरी समाचार

रायबरेली। सलोन नगर पंचायत लोगों को दूषित पानी के साथ डायरिया की बीमारी परोस रही है । जिससे दर्जनों की संख्या में उल्टी दस्त के मरीज सामने आए हैं। मरीजो को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अधिक संख्या देखने पर कुछ तीमारदारों ने अपने मरीजो को प्राइवेट नर्सिंग होम में ईलाज के लिए भर्ती कराया है। डॉक्टरों की जाँच में मरीजो को डायरिया से पीड़ित बताया गया है। सीएमओ की माने तो गंदे पानी के सेवन से डायरिया के इतने अधिक संख्या में मरीज सामने आए हैं। तीमारदारों ने बताया कि नगर पंचायत की टंकी से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है और उसी के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमार पड़ रहे है।

सलोन क्षेत्र में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगभग 4 दर्जन लोगों को अचानक से उल्टी व दस्त की शिकायत हुई और वो जब सीएचसी पहुचे तो वंहा उन्हें डायरिया बताया गया।मरीजो के तीमारदारों की माने तो दूषित पानी व गंदगी की वजह से बीमार हुए है। पड़ताल करने पर पता चला कि दो दिनों में डायरिया के इतने अधिक संख्या में सामने आये हैं।

नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर नौ के सभासद अशफाक का कहना है कि पिछले पाँच सालों में कभी भी नगर पंचायत की पानी सप्लाई टंकी की सफाई नही की गई है। जिसके कारण ही अचानक से कस्बे में डायरिया की बीमारी फैल गई है। वहीं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने फैली बीमारी को बदलते मौसम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने लोगो से अपील किया है कि सफाई का विशेष ध्यान रखे जिससे की वो बीमार होने से बच सकें।

पूरे मामले पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह ने सलोन क्षेत्र में 50 मरीजो में डायरिया की बीमारी की बात स्वीकार की है। उन्होंने इसके लिए दूषित पानी के सेवन जिम्मेदार माना है। आगे उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के ईओ की देख रेख में चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है।सभी मरीज खतरे से बाहर है। रिपोर्ट आने के बाद ही मरीजो की संख्या स्पष्ट हो पाएगी।