गोला गोकर्णनाथ खीरीः समय से नहीं मिलना संविदा कर्मियों का वेतन
विधान केसरी समाचार
गोला गोकर्णनाथ खीरी। विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों को समय से वेतन नहीं मिल रहा जब के संबंध में उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जा चुका है मुख्यमंत्री के साथ निर्देश हैं के विद्युत कर्मियों को समय से वेतन दिया जाए पर उनको समय से वेतन ना मिलने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है।
बताते चलें विद्युत विभाग में संविदा कर्मी अल्प वेतन में अपना काम चलाते हैं और पूरा विभाग संविदा कर्मियों पर ही निर्भर है अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं दिन हो या रात बारिश हो या ठंड विद्युत विभाग के संविदा कर्मी अपनी जान हथेली पर लेकर बिजली आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए निरंतर जनता को सेवा देते रहते हैं पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद इनको समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है इस माह में भी 19 अगस्त होने के बावजूद अरे उनका वेतन खातों में नहीं पहुंचा है जिसके चलते उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अल्प वेतन में परिवार का पालन पोषण करना पहले से एक बड़ी चुनौती है, इसके बावजूद समय से वेतन ना मिलना दूसरी बड़ी समस्या है जिसके चलते इन विद्युत कर्मियों को अपने परिवार का भरण पोषण करने बच्चों की फीस जमा करने दवाई आदि पर खर्च करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।