कैरानाः मौत के दूत बनकर दौड़ रहे रेत के ओवरलोड वाहन
विधान केसरी समाचार
कैराना। क्षेत्र में रेत के ओवरलोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से जारी है। इससे सड़कों की हालत दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। परिवहन नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए मौत के दूत बनकर बेरोकटोक दौड़ने वाले इन वाहनों से हादसे का खतरा सता रहा है। इसके बावजूद परिवहन एवं खनन विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है।
गांव मलकपुर-खुरगान रोड पर नंगलाराई और खुरगान खादर क्षेत्र में आवंटित वैध बालू खनन पट्टों से ठेकेदारों की ओर से लगाए गए स्टॉक संचालित किए जा रहे हैं। इन दिनों दोनों रेत के स्टॉक पर परिवहन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जहां से मशीनों के जरिए वाहनों में ओवरलोड तरीके से रेत भरी जा रही है, जिसके बाद क्षेत्र की सड़कों पर बेरोकटोक वाहन फर्राटा भर रहे हैं। रेत के ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों की हालत दिनोंदिन बदहाल होती जा रही है। आलम यह है कि सड़क गड्ढों में तब्दील हो रही है तथा सड़कों पर उड़ती रेत एवं उठते धुएं से राहगीरों का गुजरना दुश्वार हो गया है। इसके साथ ही, ओवरलोड वाहनों के संचालन से हादसे की आशंका भी बढ़ गई है। गंभीर पहलू यह है कि ओवरलोडिंग में प्रयोग किए जा रहे वाहनों पर नंबर प्लेट भी नजर नहीं आती है। ऐसे में तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। जब-तब परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होती दिखती है, लेकिन रेत के उपरोक्त वाहनों से न जाने जिम्मेदारों ने क्यों मुंह फेर लिया है। यदि ओवरलोड वाहनों से कोई भी हादसा हुआ, तो आखिर उसका जिम्मेदार कौन होगा ? क्यों ओवरलोड पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है ? परिवहन विभाग हो या खनन विभाग, इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
सीसीटीवी कैमरे के बिना चल रहा खेल
रेत स्टॉक के लिए मानक भी निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने को भी अनिवार्य किया गया है। लेकिन, यहां मानकों को ताक पर रखा गया। स्टॉक पर जिस स्थान से ओवरलोड वाहनों का संचालन बेखौफ होकर किया जा रहा है, वहां सीसीटीवी कैमरे नजर नहीं आते हैं। ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई तो दूर की बात है, बल्कि खनन विभाग के अधिकारी भी रेत के स्टॉक पर रूटीन जांच करते नहीं देखे गए ऐसे में कैसे ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लग पाएगा, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
आखिर कौन होगा हादसे का जिम्मेदार ?
सड़कों पर सरपट फर्राटा भरने वाले रेत के ओवरलोड वाहन परिवहन नियमों को मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं। इन वाहनों से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। यदि कोई भी हादसा हुआ, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?