अलीगढः जन्माष्टमी पर अलर्ट, नौ सेक्टरों में बांटा शहर, अहम प्वाइंट पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट
विधान केसरी समाचार
अलीगढ़। जन्माष्टमी पर शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन अलर्ट है। शहर को नौ सेक्टरों में बांटते हुए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई। अच्छी संख्या में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं, देहात क्षेत्र में 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए । प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक जिले में त्योहारों को लेकर शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह चैकन्ना है। शहर के साथ ही देहात क्षेत्र में भी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थलों के निकट अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। अलीगढ़। जन्माष्टमी पर सड़क, सफाई और पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नगर निगम ने सौ टीमें गठित की हैं। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने वर्चुअल समीक्षा बैठक कर जिम्मेदारी तय कीं। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार ने बताया कि जन्माष्टमी पर धार्मिक स्थल, बाजार, मुख्य मार्गो पर सफाई, फागिंग व कूड़ा उठाने की व्यवस्था को प्रभावी किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त 20 ट्रैक्टर, चार बाबकट रोबर्ट, चार मैकेनिकल लोडर, तीन जेसीबी मशीन, आठ टिपर ट्रक, तीन रोड स्वीपिंग मशीन, चार कैटल क्रेचर, 10 फागिग मशीनों के साथ 35 अधिकारी, 450 कर्मचारियों की 100 टीमें लगाई गई हैं।सराय हकीम से रसलगंज, बारहद्वारी, मालगोदाम रोड, अचल ताल के चारों ओर, फूल चैराहा से शाहपाड़ा, सराय बीबी से जयगंज रोड डाकखाना, सेंटर प्वाइंट से टीकाराम मंदिर, रामघाट रोड, गूलर रोड से देहलीगेट से कनवरीगंज, लक्ष्मीबाई मार्ग से मैरिस रोड, केलानगर, किशनपुर तिराहे, आइटीआइ रोड से बरौला पुल के नीचे तक, मदारगेट पुलिस चैकी से आगरा रोड, सासनीगेट चैराहा तक, देहलीगेट से खैर रोड तक नियमित कूड़ा उठाने के लिए अतिरिक्त वाहन लगाए हैं।