प्रतापगढः गौशाला में भूख प्यास से तड़प-तड़प कर मर रही गायें , नोंचते चील कौए व कुत्ते

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जनपद के मान्धाता विकास खण्ड के सराय भीमसेन में अस्थाई गौशाला भूख प्यास से तड़प कर गायें मर रही हैं। गौशाला के बाहर लगभग आधा दर्जन गायें मृत पड़ी है। जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए हैं। उन गायों को चारा पानी देने वाला कोई नहीं है।गौशाला के आस पास की झाड़ियों में भी मृत गायें पड़ी हैं । सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर मानधाता ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी पानी फेर रहे हैं।चारा पानी कागजों पर सिमट कर रह गई है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने मीडिया कर्मियों से उलझ गए और कहा फोटो वीडियो सब डीलीट कर दीजिए। ग्राम प्रधान मो इरसाद ने बताया कि हमारे गौशाला में कोई गाय नहीं मरी है। जहां पर मृत होने के बाद दफनाते है उसी जगह पर बारिश होने के कारण एक नर कंकाल दिखाई देने लगा है।उसे भी ढक दिया गया। बाकी जो मृत गया पड़ी है वो सब गौशाला के पीछे जंगल में है। गांव वालों की गाय मरने पर वहीं फेंक देते हैं। जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं है।

बी डी ओ अरूण कुमार ने बताया कि क्षेत्र के लोग गाय कमजोर होने पर ले जाकर गौशाला मे छोड़ देते हैं ।वहीं उन्हीं गायों की मृत्यु हो जाती है ।हम किस पर कार्रवाई करें या किस पर न करें। आज वाले मामले की जानकारी हमें जानकारी हुई है। सूचना पर ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार को भेजा है जो ग्राम प्रधान से लगातार संपर्क में हैं। जांच के बाद रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी।