फरीदपुर: मझौआ हेतराम में प्रधान व बीजेपी के बूथ अध्यक्ष के बीच चल रहे विवाद में फिर बढी रार
विधान केसरी समाचार
फरीदपुर /बरेली। मझौआ हेतराम गांव मैं प्रधान व उसके परिवार के साथ बीजेपी के वूथ अध्यक्ष के बीच चल रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रधान व उसके परिवार की दबंगई से परेशान होकर बीजेपी के वूथ अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने अपने परिवार सहित गांव से पलायन करने का ऐलान कर दिया और सारा सामान बांधकर घर में ताला डाल दिया। उधर प्रधान ने भी षड्यंत्र रचते हुए प्रधान व प्रधान के परिवार ने पलायन करने की बात कहते हुए वाहन मंगा कर उसमें सामान भरना शुरू कर दिया घटना की सूचना जैसे ही पुलिस व एसडीएम को हुई सभी अधिकारी अपनी टीम के साथ गांव पहुंच गए और दोनों को समझा कर गांव छोड़ने से रोका और सुरक्षा की दृष्टि से घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी। थाना क्षेत्र के ग्राम मझौआ हेतराम में ग्राम दलपुरा में अमृत सरोवर पर 15 अगस्त पर ध्वजारोहण करने के लिए चबूतरे का निर्माण कार्य कराया गया था 14 अगस्त की शाम चबूतरे की दीवार गिर जाने पर उसका आरोप बीजेपी के वूथ अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह के ऊपर लगा दिया और इसकी तहरीर पुलिस को दी गई थी पुलिस ने वूथ अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जैसे ही इसकी जानकारी जोगिंदर सिंह को हुई उसने गांव से अपने पूरे परिवार के साथ पलायन करने का ऐलान कर दिया और दीवार पर कालिख से सूचना लिख दी कि वह परिवार सहित प्रधान और उसके परिवार के उत्पीड़न से परेशान होकर गांव छोड़कर जा रहे हैं और अपना सारा सामान बाध कर घर में ताला डाल दिया ।उसने यह भीआरोप लगाया है कि कार्रवाई से बचने के लिए प्रधान ने गांव से पलायन करने का प्लान बनाया था।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम पारुल तरार सीओ गौरव सिंह कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए और प्रधान के परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाया और कार्यवाही ना करने का आश्वासन दिया तभी प्रधान ने अपना सामान उतारकर घर पहुंचा दिया। और बीजेपी के वूथ अध्यक्ष जोगिंदर सिंह से भी वार्ता कर उसे समझाया और आश्वासन दिया कि जो मुकदमा दर्ज कराया गया है उसकी जांच की जाएगी यदि मुकदमा फर्जी पाया जाता है तो उसे खत्म कराया जाएगा और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसकी सुरक्षा का पूरा आश्वासन भी दिया। फिलहाल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला तो शांत करा दिया मगर वूथ अध्यक्ष की पत्नी रीना कुमारी जो वर्तमान में बीडीसी सदस्य हैं वह काफी भयभीत हैं।