कैरानाः शिक्षा से फैलेगा उजियारा, होगा समाज का उत्थान

 

विधान केसरी समाचार

कैराना। भारतीय कश्यप युवा समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित नवम प्रतिभा अलंकरण समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज को सुशिक्षित बनाने तथा बुराइयों को दूर करने पर बल दिया गया।

रविवार को नगर में स्थित प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय कश्यप युवा समाज सेवा समिति के तत्वावधान में नवम प्रतिभाग अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि शहीद सतेंद्र कश्यप के पिता मुन्ना सिंह व विशिष्ट अतिथि चरथावल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विजय कश्यप की पत्नी सपना कश्यप रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम ने कहा कि कोई भी समाज तभी विकास कर सकता है, जब समाज में फैली तमाम कुरीतियां समाप्त हो तथा समाज शिक्षित हो। इसलिए कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज को जागरूक करने के साथ ही अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। मुन्ना सिंह व सपना कश्यप ने कहा कि शिक्षा समाज में उजियारा फैलाती है। शिक्षा ही ऐसा धन है, जो फर्श से अर्श तक पहुंचा देती है। इसलिए शिक्षा बेहद जरूरी है। शिक्षा से ही समाज का उत्थान भी होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने तथा राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को प्रो. अजय बिंद, सुनील कश्यप, जेई संदीप कश्यप, वरिष्ठ लेखाकार तेजपाल कश्यप, प्रो. बृजपाल कश्यप, प्रो. संजय कश्यप, सरिता कश्यप, मोहनलाल कश्यप, रेखा चैहान, नीटू कश्यप, बृजपाल कश्यप, अशोक कश्यप, डॉ. ओम सिंह कश्यप व नीटू कश्यप आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर घांसीराम, कृष्णपाल, राममेहर, संजीव, मोहन, डॉ. श्रीपाल, संदीप, गौरव, सुरेंद्र, श्रवण, अरविंद कुमार, दीपक कुमार बालान, संजीव, पवन, चंद्रपाल, विकास आदि कश्यप समाज के लोग मौजूद रहे।