शाहबाद: भाजपा कार्यकर्ता भी घूस देकर नहीं करा पा रहे अपना काम
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/ रामपुर। शनिवार को चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में हड़कंप जब मच गया। जब एक भाजपा के मंडल महामंत्री अपनी शिकायत लेकर एडीएम प्रशासन से ऊंची आवाज में गुहार लगाता नजर आया। जिस पर प्रशासन ने भाजपा नेता की ऊंची आवाज को बैठक की गरिमा को देखते हुए बात करने को बोला । जिस पर उसने अपना पूरा मामला अधिकारियों को बताया तो एडीएम ने एसडीएम अरुण मणि तिवारी से बातचीत कर पूरा मामला समझना चाहा तो एसडीएम ने स्पष्ट भाजपा के नेता से कहा आप रिश्वत देते क्यों हैं । और कोई मामला हो तो आप हमारे पास क्यों नहीं आते हो। इस पर एसडीएम ने उसकी पूरी बात सुनी। जिसमे भाजपा नेता निवासी घारमपुर रामानंद पाण्डेय ने बताया कि कृषि कार्य के नाम पर उससे 20000 की रिश्वत ली गई। इसके बावजूद भी उसका काम नहीं हुआ। और शिकायतकर्ता ने कहा कि वह मुख्यमंत्री दरबार तक अपने इस मामले को सुनवाई नहीं होने पर उठाएंगे। उधर माहौल बिगड़ता देख अधिकारियों ने मामले में टीम गठित करने के जल्द आदेश जारी कर।मामले को शांत कराने का कार्य किया।