लक्सरः क्षेत्र के कबूलपुरी रामपुर रायघटी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन-शराफत अली

विधान केसरी समाचार

लक्सर। लक्सर क्षेत्र के गांव कबूलपुरी रामपुर रायघटी में सराफत अली बॉडीटीप वाले के सौजन्य से आर्यव्रत मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल(पुराना योग माता पायलट बाबा हास्पिटल ) के द्वारा निरूशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी ग्राम वासियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें सभी ग्राम वासियों ने एक- एक कर शिविर का लाभ उठाया और मरीजो को फल भी वितरण किए गए। इस शिविर के दौरान तकरीबन 200 से 400 ग्राम वासियों ने निरूशुल्क दवाईयां प्राप्त की वहीं डॉक्टरों की टीम ने बारी- बारी एक -एक व्यक्ति का चेकअप व जांच कर निरूशुल्क दवाई का वितरण किया गया है वही ग्राम वासियों को अपनी सेहत का ध्यान रखने एवं समय से दवाई लेने की सलाह दी वहीं सीनियर डॉक्टर अखिलेश चैहान एमबीबीएस एमडी ने बताय कि इन दिनों क्षेत्र में बढ़ते वायरल को देखते हुए निरूशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है ताकि ग्राम वासियों को निरूशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके इस शिविर का समय प्रातः 10रू00 से 1रू00 तक रखा गया था मगर ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए इस शिविर को 1रू00 बजे से बदल कर 4रू00 बजे तक का रखा गया है इस शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों की जांच कर दवाई दी जा रही है ताकि ग्रामीणों को वायरल से लेकर ओपीडी, ब्लड प्रेशर ,शुगर ,बीपी,बुखार, दर्द आखो जलन, पैरालाइसिस,लंग्स, बाल बाल रोग इत्यादि बीमारियों की जांच कर निरूशुल्क दवाइयां दी जा रही है अब तक शिविर में 200 से 400 मरीजों को देखा जा चुका है

जिसमें अधिकतर शुगर बीपी व ओपीडी, लंग्स ,बीमारी ,अधिकतर ग्रामीणों में देखने को मिल रही है वही बुजुर्गों वह बच्चों में वायरल बुखार भी देखने को मिला है जिसके चलते सभी को दवाईयां देकर कहा खाना खाकर दवाई को समय से लेने की बात कही है। वही समाज सेवी शराफत अली ने बताया कि क्षेत्र में अधिकतर वायरल बुखार सहित कहीं बीमारियां तेजी से पनप रही है मगर ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ परिवार अपना इलाज कराने में असमर्थ है जिसको देखते हुए शराफत अली द्वारा इस निरूशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन शिव मंदिर कबूलपूरी रामपुर रायघटी में कराया गया है जिसका अधिकतर ग्रामीण लाभ उठा रहे हैं। वही शराफत अली ने बताया कि इस तरह के निरूशुल्क चिकित्सा शिविर अलग-अलग क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे ताकि गरीब परिवारों को निरूशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जा सके और बीमारियों से छुटकारा पा सके समाज सेवी शराफत अली के सौजन्य से निरूशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन मे डॉक्टरों की टीम में शामिल भारत सेठी एमबीबीएस एमडी, डॉक्टर सुचित्रा सिंह चैहान एमबीबीएस एमएस व समस्त स्टाफ मौजूद रहे इस दौरान सोनू ,पॉपीन, जस्सी, गुड्डू चैहान सुरेंद्र , अरविंदर ,रविंदर धर्मपाल सिंह, सुखलाल ,अरविंद,बाजन सिंह , मास्टर इलम सिंह प्रीतम सिंह, नगीना चैयरमेन, राजू सैनी, नदीम, बबलू सिंह चैहान,पप्पू सिंह, मोनू चैहान, रोहित, कुलदीप नवीन ,नसीम ,ब्रह्मपाल आदि द्वारा डॉक्टरों की टीम को सहयोग देने का कार्य किया गया।