मिलकः एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, चलती एंबुलेंस में दिया बेटे को जन्म
विधान केसरी समाचार
मिलक । रविवार को दिन में क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी शशि को अचानक प्रसव पीड़ा हुई तव उनके पति सतीश ने 108 पर कॉल किया कॉल की जानकारी मिलने पर एंबुलेंस इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अशोक कुमार, पायलट रोहित तिवारी सतीश के घर जगन्नाथ पुर पहुंचे और बिना किसी देर किये शशि और उनके परिजनों को एंबुलेंस में बिठाकर मिलक सीएचसी के लिए रवाना हो गए तभी अचानक रास्ते में ग्राम पशुपुरा के निकट शशि को प्रसाव पीड़ा बढ़ गई और चीखने चिल्लाने लगी तभी ईएमटी अशोक कुमार ने पति सतीश से बात की और एंबुलेंस में ही प्रसाव कराने का निर्णय लिया पायलट रोहित तिवारी ने गाड़ी को साइड से लगा लिया ईएमटी अशोक कुमार और पायलट रोहित तिवारी की मदद से सकुशल गाड़ी में ही प्रसव कराया गया । शशि को मिलक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां मौजूद स्टाफ ने जच्चा बच्चा स्वस्थ बताया । शशि ने पुत्र को जन्म दिया है।