सरोजनी नगरः बंथरा क्षेत्र में बेखौफ चोरों का आतंक आए दिन किसी न किसी घटना को दे रहे हैं अंजाम
विधान केसरी समाचार
सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित ऐन गांव में रात करीब 2 बजे चोरों ने किसान के घर पर धावा बोलकर लाखों रुपए की जेवरात सहित पांच हजार की नगदी पार कर दी रात परिजनों के जागने पर घटना का पता चला परिजनों ने घटना की सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। सुबह परिजनों ने तहरीर बंथरा थाने में दी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मूल रूप से बंथरा थाना क्षेत्र के ऐन गांव निवासी रमेश रावत के घर शनिवार रात चोरों ने दस्तक दी और घर में रखा हुआ लाखों रुपए कीमत के जेवरात सहित 5000 की नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। रमेश रावत ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी के लिए जेवर बनवाया था तथा 5000 कैश रखे हुए थे। घर के अंदर रखें बॉक्स को चोर घर के पीछे झाड़ियों में उठा ले गए वहां जाकर बॉक्स तोड़कर उसमें रखे सारे जेवर निकाल लिए। रमेश रावत की पत्नी करीब 2रू30 बजे उठी तो उसने देखा कि उनके घर के दरवाजे खुले हुए हैं। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई परिजनों ने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास चोरों को तलाश किया जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस वापस लौट गई।
बीते 30 दिनों में आधा दर्जन चोरियां
बीते 14 अगस्त को बंथरा थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मनीष गुप्ता के मकान में ताला तोड़कर अलमारी में रखे लाखों रुपए की नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए । मनीष अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे वापस लौट कर आने पर घटना की जानकारी हुई।
8 अगस्त की रात बंथरा थाना क्षेत् के मिर्जापुर में राम सुमेर के घर चोरों ने धावा बोलकर घर 32000 नगर व लगभग हजारों रुपए के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया।
7 अगस्त को 15 थाना क्षेत्र के लोनहा गांव में रामेश्वरी के घर का ताला तोड़कर घर में रखे हजारों रुपए व घर के अंदर रखा सारा सामान तितर-बितर कर दिया वही सतीश पुत्र हेमराज के घर में घुसकर 8000 एवं घर में रखे चांदी के जेवरात उठा ले गए।
28 जुलाई बंथरा थाना क्षेत्र के बेती गांव में मौरंग व्यवसाई अशोक सिंह के घर में नकब लगाकर कमरे के अंदर चोरों ने अलमारी में रखे हजारों रुपए के नजदीक व कीमती कपड़े चोरी कर लिए। वही संतोष कश्यप के घर मे भी नकब लगाकर निशाना बनाया संतोष के घर में भी संदूक तोड़कर उसमें रखी हजारों रुपए की नगदी उठा ले गए।
बंथरा थाना प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कई टीमें बनाई गई है जल्द ही सभी घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।