मेरठ: भारत एवं उत्तराखंड के चार धाम के लिए युवक ने की पैदल यात्रा शुरू
विधान केसरी समाचार
मेरठ/बहसूमा। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव पाल्ली निवासी दीपक कुमार पुत्र धर्मसिंह ने सोमवार से भारत के चार धाम एवं उत्तराखंड के चार धाम की पूजा अर्चना करने के लिए पैदल यात्रा का शुभारंभ किया है। दीपक कुमार 13 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करेगा। अपने गांव से मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद 13 हजार किलोमीटर की यात्रा पर रवाना हो गया। जब वह बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव में लोगों को पता लगा तो उसको देखने के लिए सड़क पर आ गए और उन्होंने भक्त से देश में खुशहाली की पूजा अर्चना करने की बात कही।दीपक कुमार ने बताया कि उसने अपने गांव में स्थित शिव मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद 13 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा भारत के चार धाम एवं उत्तराखंड के चार धाम की पैदल यात्रा पूरी करने के लिए निकल पड़े। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के चार धाम में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ पुरा करने के बाद भारत के द्वारका, बद्रीनाथ, रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी की यात्रा पूरी करेंगे। जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग को पूरा करेंगे। उन्होंने सोमवार से पैदल यात्रा पर चल पडे। जब गांव वालों को पता लगा तो उसको देखने के लिए सड़क पर आ गए। भक्त दीपक कुमार ने बताया कि इस यात्रा को पूरा करने के लिए लगभग 1 वर्ष का समय लगेगा। बहसूमा नगर पंचायत सभासद राजू राठी, सभासद बिजेंदर गिरी, सभासद बिंदर चहल, नामित सभासद हरिसिंह, रविंदर गिरी, चेयरमैन विक्रांत राठी, मनीष राठी, दिलेसिंह प्रजापति, शिवम राजवंशी, दीपक प्रजापति, सुशील गोयल, मनीष राठी, वरुण लांबा, आनंदपाल राठी, हिमांशु कुमार, निर्मल सिंह, संदीप नागर, केपी नागर, बबलू गुर्जर आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया।