बिसौलीः प्राचीन कुंए को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ धरना प्रदर्शन

विधान केसरी समाचार

बिसौली। मोहल्ला गदरपुरा में धार्मिक स्थल के नजदीक स्थित प्राचीन कुंए को लेकर बीती देर रात फिर से गहरा गया। एक पक्ष ने गणेश महोत्सव मनाने को गणेश प्रतिमा विवादित स्थल के पास रख दी। यही नहीं लोग विवादित स्थल पर चाहरदीवारी बनाने की बात पर भी अड़ गए। दूसरे पक्ष ने इस पर ऐतराज जताया तो प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। मंगलवार को एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ तेजस्वी चावला व कोतवाल बिजेन्द्र सिंह ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत की। यहां बता दें कि कई दशकों से मोहल्ला गदरपुरा में एक धार्मिक स्थल के नजदीक स्थित प्राचीन कुंए को लेकर दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है। बीते वर्ष दोनों पक्षों के लोग इसी को लेकर आमने सामने आ गए। मामला कोतवाली पहुंचा तो प्रशासन ने दोनों पक्षों में लिखित समझौता करा दिया। सोमवार की रात एक पक्ष ने विवादित स्थल पर गणेश प्रतिमा रखी तो दूसरे पक्ष के लोगों ने इस पर कड़ा एतराज जताया। काफी संख्या में दोनों पक्षों के लोग रात में ही कोतवाली पहुंच गए। एक पक्ष के लोग विवादित स्थल की बाउंड्री कराने पर अड़ गए। इस पक्ष का कहना है कि बीते वर्ष समझौते में इस बात का उल्लेख किया गया था। मामला बढ़ता देख एसडीएम ज्योति शर्मा व सीओ तेजस्वी चावला कोतवाली परिसर पहुंच गए। यहां दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर बातचीत की गई। कोतवाल बिजेन्द्र सिंह का कहना है कि एक पक्ष द्वारा विवादित स्थल की चाहरदीवारी कराने की मांग अनुचित है। इसी बात को लेकर मोहल्ला गदरपुरा निवासी एक पक्ष के लोग व युवा भाजपाईयों ने कोतवाली परिसर के बाहर दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरनास्थल पर जमकर नारेबाजी हुई। समाचार लिखे जाने तक भाजपाईयों व मोहल्लेवासियों का धरना प्रदर्शन जारी था।