शीशगढ़ः सहायक अध्यापक ने बच्चों को वेरहमी से पीटा, आई गम्भीर चोटें
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। मामला थाना शीशगढ़ के गांव केसोपुर गुलड़िया के प्रार्थमिक विद्यालय का बतया गया है। जहां सहायक अध्यापकों के द्वारा कक्षा 1 के छात्र की वेरहमी से पिटाई कर दी गई जिससे उसके गम्भीर चोटें आई है। छात्र के पिता ने अध्यापकों के खिलाफ थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
गांव केसोपुर गुलड़िया निवासी दुर्गाप्रसाद ने बताया कि उनका बेटा देवेश जो प्रार्थमिक बिद्यालय गुलड़िया में कक्षा 1 में पड़ता है। आरोप है कि स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक विकास व 2 अन्य अध्यापकों ने 20 अगस्त को गाली गलौच करते हुए उनके वेटे देवेश को कमरे में बंद करके वेरहमी से डंडों से मारा पीटा। जिससे उसके गम्भीर चोटें आई और वह वेहोस हो गया। जब वेटे की पिटाई के वारे में उन्हें पता चला तो अध्यापकों से शिकायत करने पर उल्टा उन्होंने जान से मारने की धमकी दे डाली। अव पीड़ित पिता दुर्गाप्रसाद ने थाना में तहरीर देकर आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है।