उन्नाव: अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
विधान केसरी समाचार
सफीपुर/ उन्नाव। सफीपुर तहसील एसडीएम कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता संघ लामबंद हो गया । अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा ।अधिवक्ताओं के अनुसार एसडीएम अपने कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी रखकर अवैध वसूली कराते है ।एसडीएम न्यायालय में धारा 24 राजस्व संहिता के वादों में बिना वसूली निस्तारित नही किया जा रहा है ।
उन्नाव जनपद की सफीपुर तहसील एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा के कार्यालय में अवैध वसूली से अजिज आकर बार एसोसिएशन अधिवक्ताओ ने मोर्चा खोल दिया है ।मंगलवार को स्थानीय अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर कार्रवाई की मांग की है ।बार एसोसिएशन अधिवक्ताओ ने कार्यालय के प्राइवेट कर्मचारियों की जांच कराकर कार्यवाई की मांग की।
एसडीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप –
बार एसोसिएशन अधिवक्ता संघ महामंत्री हरि प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि सफीपुर एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा के कार्यालय व न्यायालय में प्राइवेट कर्मचारी तैनात है ,जो सरकार की भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस नीति पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे है ।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कांत कनौजिया ने बताया कि तहसील परिसर के सरकारी कार्यालयों में सरकारी कर्मचारी नही आते है ।कार्यालय प्राइवेट कर्मचारियों के सहारे संचालित होते है ।जिससे वह मनमानी वसूली करते है । जिससे वाद कारियो का जमकर शोषण हो रहा है । एसडीएम शिवेंद्र वर्मा ने बताया कि कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारियों के कार्य करने की जानकारी नहीं है ।अगर कोई प्राइवेट कर्मचारी कार्य करता है तो जांच कराकर कार्यवाई की जाएगी ।