एटा: गवाही के बहाने करा लिया बैनामा पीड़ित ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

विधान केसरी समाचार

एटा । जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत रामप्रकाश पुत्र बुद्धसेन निवासी चांदपुर जिंदाहार ने आरोप लगाया है कि उसके घर पर उर्वेश यादव पुत्र रामसनेही निवासी नगला सुंदर उर्फ जरइय्या थाना बागवाला जिला एटा जो कि फिलहाल में दिनेश नगर थाना कोतवाली नगर में रहता है, द्वारा गवाही के बहाने उसका खेत लिखवा लिया गया।

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वह अनुसूचित जाति जाटव समुदाय से आता है ऐसे में उर्वेश पर यादव द्वारा उसके यहां करीब आठ दस वर्ष से आना जाना था, जिसके चलते पीड़ित व उसका पुत्र और उमेश यादव की बातों पर विश्वास करने लगे थे।

इसी का फायदा उठाते हुए उमेश यादव ने पीड़ित व उसके पुत्र सुखबीर को तहसील सदर एटा में गवाही के बहाने बुला लिया और उनके फोटो लगाकर अंगूठा निशानी लगवा ली घटना लगभग 1 वर्ष पूर्व की है जिसके बाद बीती 10 अगस्त 2022 को उर्वेश यादव पुत्र रामसनेही नागेंद्र पुत्र अमृतलाल निवासी पल्ला परगना सहार थाना बागवाला और पुष्पेंद्र प्रकाश पुत्र मुन्ना लाल निवासी चांदपुर जिंदाहार ट्रैक्टर लेकर पीड़ित के खेत पर पहुंच गए और कहा यह तो हमने तुमसे करीब 2 साल पहले ही बैनामा करा लिया है, अब इस खेत में तुम्हारा कुछ नहीं है। जब पीड़ित को उसके पुत्र ने कहा कि हमने तो खेत बेचा ही नहीं है और इसका एग्रीमैंट कहीं और कर रखा है तो उमेश यादव ने कहा कि हमारी यही तो कलाकारी है कि मैंने तुमसे खेत का बैनामा भी करा लिया और तुम्हें पता भी नहीं चला।

जब पीड़ित ने विरोध किया तो उमेश यादव व उसके साथी जाति सूचक शब्द बोलते हुए गालियां देने लगे और कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो मार मार कर खाल खींच लेंगे और जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।

जिसके बाद पीड़ित द्वारा तहसील में जांच की गई तो पता चला कि धोखाधड़ी में छल कपट से बैनामा करा लिया गया है। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसके बाद पीड़ित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचा है न्याय की उम्मीद लेकर।