स्योहारा: फरार आदित्य के गांव में भारी पुलिस बल हुआ तैनात, अपने ही गांव में दो सगे भाइयों की कर चुका है हत्या
विधान केसरी समाचार
स्योहारा। स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राना नगला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। आपको बता दें कि हत्या और लूट जैसे 29 मुकदमों का आरोपी बदमाश आदित्य राणा पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। जिसके बाद आदित्य राणा के गांव राना नंगला में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आदित्य राणा पहले भी पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंक कर फरार हो चुका है। 3 अगस्त 2017 में एक मुकदमे की पेशी के दौरान मुरादाबाद पुलिस की आंखों में मिर्ची डालकर 50000 का इनामी बदमाश आदित्य राना फरार हो गया था।
दरअसल आदित्य राणा अपने गांव के ही दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर चुका है। 14 अक्टूबर 2017 को आदित्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही मुकेश पुत्र को सिर्फ इसलिए गोलियों से भून डाला था क्योंकि आदित्य को शक था कि मुकेश पुलिस से उसकी मुखबिरी करता है। इस कत्ल के बाद मुकेश के भाई राकेश ने आदित्य और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था और मुकदमे की पैरोकारी कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने आदित्य राणा पर इनाम की रकम 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी थी।
उधर हत्या के बाद आदित्य राणा ने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। मुकेश के कत्ल के मुकदमे में राकेश द्वारा पैरोकारी करने से आदित्य राणा राकेश से नाराज था जिसके चलते 27 नवम्बर 2018 को आदित्य गैंग के लोगों ने दोबारा राकेश पर हमला किया और उसे सरेआम गोलियों से भून डाला था।
राकेश की हत्या के बाद उसकी पत्नी ममतेश मुकदमे की पैरोकारी कर रही है। परिवार की सुरक्षा और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से भारी पुलिस बल तैनात याद कर दिया गया है।
स्योहारा थानाध्यक्ष राजीव चैधरी ने बताया कि दो परिवारों की रंजिश का मामला है जो मर्डर हो चुके हैं। कानून व्यवस्था और परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।