धामपुर: सामूहिक विवाह समारोह में 15 जोड़े बंधे शादी के बंधन में विधायक अशोक कुमार ने सब को आशीर्वाद दिया
विधान केसरी समाचार
धामपुर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अल्हैपुर ब्लॉक कार्यालय परिसर में 15 जोड़ों को विवाह के बंधन में बंधे जिसमें 13 हिंदू समाज के हैं और 2 मुस्लिम समाज से हैं वैवाहिक रस्में धूमधाम से संपन्न हुई एक दूसरे को सबने बधाई भी दी। अल्हैपुर ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के विधायक अशोक कुमार राणा एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप ने सभी विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर परिवारों की खुशहाली की कामना की वैवाहिक कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न कराया गया शांतिकुंज हरिद्वार से आए गायत्री परिवार की ओर से मंत्रोच्चारण के माध्यम से वैज्ञानिक कार्यक्रम संपन्न कराया खंड विकास अधिकारी मनीष दत्त ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 15 जोड़ों ने अपने पंजीकरण कराया उसमें सभी 15 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है जिसने तेरा जोड़ें हिंदू समाज से हैं और दो जोड़े मुस्लिम समाज के अनुसार से हैं इस अवसर पर बी डीओ अवनीश दत्त एडीओ पंचायत प्रभारी नसीम अहमद एडीओ समाज कल्याण अशोक कुमार ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु चैहान दीनदयाल सिंह पंकज कुमार गोपाल सिंह नीरज सिंह वीरेंद्र सिंह जयवीर सिंह मीनाक्षी करूंणा चैहान मोनिका रानी सचिन कुमार आदि इस समारोह में उपस्थित रहे।