मूंढापांडे:गांव की सड़कें गहरे गड्डो तब्दील, विकास के नाम पर ठेंगा
विधान केसरी समाचार
मूंढापांडे। ब्लॉक मूंढापांडे की ग्राम पंचायत समदा रामसहाय का मझरा खता में ग्रामीणों ने आजतक अपने गांव के अन्दर विकास कार्य होता हुआ नहीं देखा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से हमने होश संभाला है तब से हमारे गांव के अन्दर ब्लॉक स्तर, जिला पंचायत, विधायक निधि, सांसद निधि व ग्राम प्रधान द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। हमारे गांव के रास्ते और नालियां आज भी कच्ची हैं। चुनाव के आते ही छोटे बड़े नेता गांव में आकर विकास के नाम पर वोट मांगते हैं और जीतने के बाद पांच साल तक गांव के अन्दर आकर नही देखते। जब ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से गांव के रास्ते और नालियां बनवाने को कहा तो ग्राम प्रधान ने साफ इनकार कर दिया। कहा कि मैं गांव के अन्दर किसी भी हाल में विकास कार्य नहीं कराउंगा अगर किसी भी ग्रामीण ने मेरी शिकायत की तो उसे झूंठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दुंगा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ब्लॉक मूंढापांडे बीडीओ श्रध्दा गुप्ता से की है।
श्रध्दा गुप्ता ने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत आई और ग्राम प्रधान का वर्ताव ग्रामीणों के प्रति सही नहीं है। शिकायत के आधार पर जांच कराई जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही गांव में क्षेत्र पंचायत की ओर से इसी वर्ष पुलिया निर्माण और सीसी रोड का कार्य किया जायेगा।