गजरौला: संदिग्ध परिस्थितियों में बाबूगढ़ का बाइक सवार युवक हुआ लापता
विधान केसरी समाचार
गजरौला। औद्योगिक नगरी क्षेत्र के थाना परिषद में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई जब बाबूगढ़ का रहने वाला एक बाइक सवार युवक संदिग्ध परिस्थितियों में वहां से लापता हो गया। और उसकी बाइक ब्रिज घाट चैकी के पास पड़ी मिली बाइक के पास उसका मोबाइल एटीएम कार्ड पैन कार्ड और पास भी पड़ा मिला परिवार के लोग उसे देखकर अचंभे में रह गए। लेकिन अभी तक बाइक सवार युवक का कुछ पता नहीं चल सका है जिसकी वजह से परिवार के लोग काफी परेशान है थाने में तहरीर लेकर पहुंचे तो पुलिस ने बाबूगढ़ के लिए टरका दिया जिसके बाद गुस्से में है, परिवार के लोगों ने थाने पर किया हंगामा।
बता दें कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी अजय पुत्र कुर्री पेट्रोल पंप पर काम करता है और वह कल सुबह 8 बजे अपनी बाइक लेकर पेट्रोल पंप के लिए लेकिन अजय पेट्रोल पंप पर भी नहीं पहुंचा और ना ही घर वापस आया जिसके बाद परिवार के लोग परेशान हो गए । उन्होंने पेट्रोल पंप पर जानकारी की तो वह पेट्रोल पंप पर गया ही नहीं वही ढूंढते हुए में गजरौला बृजघाट चैकी के पास पहुंचे तो चैकी के बराबर में उसकी बाइक पड़ी मिली जिसे देखकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए परिवार के सदस्यों का कहना है। कि हमने इस संबंध में बहादुरगढ़ थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने टालमटोल शुरू कर दी अब जब उसकी बाइक बृजघाट चैकी के पास पड़ी मिली है तो वह गजरौला थाने अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बहादुरगढ़ थाने के लिए टरका दिया गुस्से में आए सभी परिवार के लोगों ने गजरौला थाने के सामने खड़े होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। और पुलिस के ऊपर आरोप लगाया कि पुलिस टालमटोल कर रही है परिवार के लोग परेशान हैं कि हमारा बंदा 24 घंटे से लापता है जिसके ना मिलने से परिजन काफी परेशान है और पुलिस सीमा विवाद में उलझी हुई है।
गांव के ग्रामीणों ने थाने पर किया हंगाम
गजरौला थाने पर शिकायती पत्र लेकर पहुंचे ग्रामीण नीतू कुमारी, शैलेंद्र सिंह ,बबलू ,सीमा कुमारी, मीनाक्षी, निशांत, मदन लाल, रामवीर कुमार, मेवाराम ,व अन्य सैकड़ों ग्रामीणों ने गजरौला थाने के सामने खड़ा होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते उनका परिवार का सदस्य नहीं मिल रहा है और पुलिस इस मामले में ढील बरत रही है।
गजरौला थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया है कि कुछ लोग मेरे पास आए थे मामला बहादुरगढ़ का है इसलिए बहादुरगढ़ थाने को संबोधित तहरीर देने के लिए कहा गया है और यहां से संबंधित जांच पड़ताल की जा रही है।