एटा: आरटीओ व यातायात प्रभारी ने परखी निजी एम्बुलेंसो की व्यवस्थाएं

विधान केसरी समाचार

एटा। जनपद मुख्यालय पर गुरुबार आरटीओ व यातायात प्रभारी ने जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज के समीप में खड़ी होने वाली सभी प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्थाओं को परखा। आपको बता दें इस दौरान उन्होंने एंबुलेंस के अंदर प्राथमिक चिकित्सा हेतु फर्स्ट एड बॉक्स ऑक्सीजन सिलेंडर अग्निशमन यंत्र के अलावा एंबुलेंस की तकनीकी खामियों को भी चेक किया। जिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज के समीप ही खड़ी होने वाली तमाम एंबुलेंस को आज जांच आ गया और उनकी भौतिक जांच के अलावा उनके अंदर मरीज के लिए होने वाली सुविधाओं को भी देखा गया तमाम एंबुलेंस में कमियां पाई गई है जिन को सुधारने का निर्देशन चालकों को दिया गया है तो वहीं ज्यादा खराब स्थिति वाली एंबुलेंस के संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।