अंबेडकरनगर: दलितों ने कहा -उज्ज्वला योजना फेल अगर नहीं मिली बिजली तो करेंगे आंदोलन

विधान केसरी समाचार

अंबेडकरनगर। जिले के तहसील जलालपुर जहां आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद भी बिजली की आस में लोग आंखें गड़ाए हैं। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्रामसभा इटौरी के लोग बिजली से मरहूम हैं और उम्मीद तब जागी जब राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत उनके गांव में विद्युत के खंभे लगे मगर 5 साल बीतने के बावजूद भी आज तक विद्युत के तार नहीं खींचे।

ग्राम प्रधान बताते हैं कि शिकायत पर शिकायत की जाती है मगर कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं वह नहीं चाहते कि गांव वालों को बिजली मिले। प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य था कि कस्बे के प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचाने के लिए उज्जवला योजना से विद्युतीकरण का कार्य शुरू कराया गया मगर इस गांव में सिर्फ विद्युत पोल लगाकर काम ठप कर दिया गया जिससे स्थानीय लोगों के विद्युत कनेक्शन मिलने के सपने धूमिल हो गए। गांव में अधिकतर दलित समाज के लोग रहते हैं उनका कहना है कि दलितों के साथ सरकार शोषण कर रही है। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने विद्युत अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपने गांव की समस्या को तत्काल दूर करने की बात की है वरना आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। सुंदर श्याम बहादुर अनीता किरण पुष्पा देवी लीलावती देवी रेखा देवी चांदनी रूपेश कुमार मनीराम दिलराज राजन सीमा मनोज कुमार अमरजीत राज देव छोटेलाल ममता भानमती सरोजा आदि लोगों ने पत्र लिखकर कार्रवाई करने की बात कही।