पलियाकलां-खीरीः चीनी मिल के अधिकारियों ने किसानों के साथ की गोष्ठी
विधान केसरी समाचार
पलियाकलां-खीरी। बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया द्वारा ग्राम छेदनी पुरवा में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान अमृतलाल ने की।
पलिया चीनी मिल के यूनिट हेड ओ पी चैहान ने क्षेत्रीय किसानों को गन्ने की फसल में उगने वाले खरपतवार के कारण , दी जाने वाली खाद गन्ने की फसल को नहीं मिल पाती है जिससे किसान अपेक्षित व्यातं प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इससे पैदावार प्रभावित होती है, किसान भाइयों को चाहिए खरपतवार के लिए दवाओं का छिड़काव करें।
श्री चैहान ने बताया की गन्ना गिर जाने से जड़े टूट जाती हैं और उसका विकास रुक जाता है इसके लिए किसान भाई गन्ने की बधाई अवश्य करें ,अन्यथा गन्ना गिर जाने से चूहे ,सियार व कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है बधाई किए गन्ने की छिलाई ,कटाई, व लदाइ भी आसान होती है सीधा गन्ना खड़ा रहने से 20 से 25ः उत्पादन में 0.5से 1ः तक चीनी पड़ता में वृद्धि होती है। इस मौके पर केन हेड राजीव तोमर अशोक चैधरी सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।