महराजगंजः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गोसदन प्रबंधकारिणी की बैठक में संपन्न हुई

विधान केसरी समाचार

महराजगंज। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला गोसदन मधवलिया में संरक्षित गोवंशीय पशुओं की देख-रेख, हरा चारा उत्पादन और भूसा, राइस ब्रान, गुड़, सरसों की खली, पशु आहार एवं चोकर उपलब्धता की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने बीडीओ, डीपीआरओ, ईओ व अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी लोग पशुओं के भोजन की व्यवस्था को सुनिश्चित करें।

बैठक में गोवंशीय पशुओं में फैल रहे अतिसंक्रामक एलएसडी बीमारी (लंपी स्किन डिजीज) को लेकर सतर्क किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित सजग रहें और बीमारी से बचाव व रोकथाम हेतु सभी जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आगामी आदेश तक निराश्रित पशुओं को गोसदन व गोआश्रय स्थलों में भर्ती न करें। साथ ही एलएसडी बीमारी के किसी मामले की सूचना मिलने पर तत्काल पशुपालन विभाग को सूचित करें। उन्होंने फॉगिंग व अन्य जरूरी कदम उठाने के संदर्भ में निर्देशित किया।

बैठक में गोसदन में उपलब्ध गोबर को वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर गोसदन की आय बढ़ाने पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने एडी पशुपालन को निर्देश दिया कि गोसदन की आय बढ़ाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही करें।।

गोसदन मधवलिया में वित्तीय वर्ष 2022-23 में आहार सामाग्रियों भूसा, राइस ब्रान, चोकर, सरसों की खली, गुड, चूना, पशु आहार, तीसी की खली एवं नमक की आपूर्ति हेतु ई-निविदा की भी समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने गोआश्रय स्थलों के निरीक्षण हेतु अधिकारियों के रोस्टर की जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी नामित अधिकारी रोस्टर के अनुसार नियमित निरीक्षण करें।

जिलाधिकारी महोदय ने बीडीओ सदर को गोआश्रय स्थल चेहरी में अपूर्ण कार्यों को 15 दिन के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ लक्ष्मीपुर को गोआश्रय स्थल की तारबंदी हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी नगर पंचायतों में कान्हा हाउस को जल्द से जल्द पूर्ण कर न्यूनतम 50 पशु प्रत्येक कान्हा हाउस में रखा जाना सुनिश्चित करें। चंदन चापी व कमासी खुर्द में गोआश्रय स्थल पर पानी की समस्या का मुद्दा उठने पर जिलाधिकारी महोदय ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत परिषद को दोनों केंद्रों पर बोरिंग का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी खंड विकास अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को संवेदित करने का निर्देश दिया, ताकि निराश्रित गोवंशीय पशुओं की देखरेख में लापरवाही न होने पाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एडी पशुपालन डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह, सीवीओ डॉ. अरविंद गिरी, सभी बीडीओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।