प्रयागराज: ब्यापारी के यहाँ लूट का खुलासा न करने से ब्यापारियों में रोष
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। कटरा लोहा कारोबारी के यहां हुई लूट दिनदहाड़े तमंचे की नोक हुई लूट का अभी तक खुलासा ना होने पर व्यापारियों व वैश्य समाज में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हैस कई दिनों तक खुलासा ना होने पर आज प्रयागराज व्यापार मंडल और शहर के सभी व्यापार मंडल और सामाजिक संगठनों के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। माननीय कैबिनेट व प्रभारी मंत्री जय वीर सिंह ने घटना का संज्ञान लिया स प्रशासन द्वारा आज लूट के संदर्भ में कुछ गिरफ्तारी की भी बात बताई गई है, जल्द ही वर्क आउट हो जाएगा और संगठन से अनुरोध किया गया की धरना ना किया जाए। प्रशासन के उच्च अधिकारियों के आश्वासन के दृष्टिगत आयोजित धरना स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश मंत्री वैश्य समाज सुशांत केसरवानी ने सभी व्यापारियों डॉक्टर, अधिवक्ता एवं सामाजिक संगठन को धन्यवाद दिया।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष लालू मित्तल ने वार्ता के दौरान बताया कि धरना फिलहाल के लिए आगे बढ़ाया गया है ना की पूर्ण रूप से स्थगित किया गया यदि घटना का खुलासा शीघ्र नहीं हुआ तो वैश्य समाज एवं व्यापारी समाज सड़कों पर उतरने के लिए विवश होगा। जिला प्रभारी राजकुमार गुड्डू, भुक्तभोगी एवं जिलाध्यक्ष वैश्य समाज मनीष कुमार गुप्ता,जिलाध्यक्ष महिला रोशनी अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे,श्वेता मित्तल, अनूप सिंह जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडे एवं सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रिय सिंह को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपास लालू मित्तलमहानगर अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, वरिष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन।