फतेहगंज पूर्वी: बिजली ना मिलने पर महिलाओं ने घेरा थाना, 2 माह से नहीं मिली ठीक ठाक बिजली, जेई,एसडीओ नहीं उठाते फोन

विधान केसरी समाचार

फतेहगंज।  थाना क्षेत्र के ग्राम टिसुआ में पिछले दो माह से बिजली सप्लाई सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है।कई बार शिकायतों के बाद भी कोई समाधान अभी तक नहीं निकल सका है। इसी संबंध में टिसुआ ग्राम की दर्जनभर से अधिक महिलाओ ने थाना घेर लिया। थाने में इतनी महिलाओं को देखते ही थाना प्रभारी के हाथ-पैर फूल गए। समाधान दिवस को बीच में ही रोक कर इंस्पेक्टर वी वी सिंह को महिलाओं के थाने आने का कारण पूछने को कहा।जिस पर महिलाओं द्वारा बताया गया कि पिछले 2 माह से टिसुआ ग्राम में बिजली ठीक-ठाक नहीं मिल पा रही है। बिजली विभाग द्वारा छोटा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है,जो बार बार फुक जाता है। जिस कारण सप्लाई मिलने में बाधा आ रही है। पिछले कई दिनों से सप्लाई नहीं मिल पाई है।कई बार अधिकारियों से शिकायत के बाबजूद बड़ा ट्रांसफार्मर नहीं लग पा रहा है। इस संबंध में सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा भी जेई को बढ़ा ट्रांसफर पर लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया।थाने में आई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी अब फोन तक उठाना जरूर नहीं समझता है,चाहे वह जेई हो या एसडीओ। इसी कारण वह थाने में आई है। थाना प्रभारी द्वारा जेई से बात कर बड़ा ट्रांसफर लगाए जाने की बात करने के पश्चात सभी महिलाएं वापस चली गई।