कानपुर: कानपुर को नये स्वरूप में खड़ा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी – केशव प्रसाद मौर्य
विधान केसरी समाचार
कानपुर । उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य द्वारा कानपुर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत लाल इमली में कराये गये फसाड लाइटिंग कार्य के लोकार्पण के अवसर पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज उ0प्र0 की आर्थिक राजधानी कानपुर में लाल इमली के नाम से जिसकी प्रदेश, देश व दुनिया में ख्याति थी, उसको कानपुर स्मार्ट सिटी द्वारा नया स्वरूप देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि लाल इमली के नाम से जानी जाने वाली हेरीटेज बिल्डिंग कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन है। उन्होंने कहा कि लाल इमली का जो नाम था, काम था, जिसकी वजह से उसकी ख्याति थी, उसको नया स्वरूप देकर उसकी पहचान वापस लाने का कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया है, यह कानपुर वासियों के लिये ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति कानपुर आयेगा तो वह लाल इमली देखने अवश्य आयेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की आर्थिक राजधानी के सर्वागीण विकास पर पूरा जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानपुर को नये स्वरूप में खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। सांसद सत्यदेव पचैरी ने कहा कि कानपुर स्मार्ट सिटी योजना को के अन्तर्गत कानपुर को स्मार्ट बनाने का कार्य बहुत तीव्रगति से किया जा रहा है, शहर को पयर्टन के रूप में विकसित किया जा रहा है, इसके लिये स्मार्ट सिटी की पूरी टीम बधाई की पात्र है।मण्डलायुक्तध्अध्यक्ष कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड डॉ0 राजशेखर द्वारा बताया गया कि आज एक ऐतिहासिक दिन है, सन 1872 में लाल इमली का निर्माण हुआ था, यह बिल्डिंग 150 वर्ष पुरानी है। उन्होंने कहा कि लाल इमली का जो महत्व है उसको देखते हुए 150 वर्ष पूर्ण होने पर स्मार्ट सिटी से इसमें फसाड लाइट व रिस्टोरेशन का कार्य कराया गया। उन्होंने बताया कि रुपए 1.17 करोड़ की लागत से यह कार्य कराया गया है, इस कार्य को 03 महीने में पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि जो कार्य कराया गया है यह एक पार्ट था, इसमें अभी और कार्य होना है। उन्होंने कहा कि लाल इमली को इण्डस्ट्री का हेरीटेज म्यूजियम के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, जिससे पर्यटक इसको देखेंगे और इसके महत्व को जानेंगे।
इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, एमएलसी अरूण पाठक, पुलिस कमिश्नर बी0पी0 जोगदण्ड, जिलाधिकारी विशाख जी0, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने खरीदीं भगवान गणेश की मूर्ति। सरसौल से वापसी में ग्रीन पार्क जाते समय,रास्ते में पराग डेयरी के बगल में निराला नगर मैदान के सामने फुटपाथ पर लगी हुई,गणेश जी की मूर्तियां के दुकान में से, एक दुकान पर रुककर,दुकान के दुकानदार आकाश गौतम का एवं उसके परिवार का तथा उसके कर्मचारियों का हाल चाल लेते हुए,उक्त सुंदर गणेश मूर्तियों की कला को जाना। और बधाई देते हुए, एक गणेश जी की प्रतिमा को भी खरीदा।और उसे, तथा उसके सभी उपस्थित कर्मचारियों को भी, अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।