नचतिराम नगरगीरधु देखने के बाद अनुराग कश्यप ने निर्देशक पीए रंजीत को लगाया गले

 

फिल्म निर्माता पीए रंजीत अपनी आगामी तमिल फिल्म ‘नचतिराम नगरगीराधु’  की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई में इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया जिसमें चुनिंदा मेहमान पहुंचे. फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप भी इस फिल्म की स्क्रिंनिंग में पहुंचे. अनुराग फिल्म से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने निर्देशक रंजीत को गले लगा लिया. स्क्रीनिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं.

इस स्क्रीनिंग में अनुराग कश्यप के अलावा नंदिता दास और फिल्म निर्माता नीरज घायवान भी मौजूद थे. फिल्मकार नीरज घायवान ने भी ‘नचतिराम नगरगीराधु’ की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. ‘नचतिराम नागरगिराधु’ रंजीत की छठी फिल्म है जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. उनकी पिछली फिल्मों से ये बिल्कुल अलग है. रंजीत की इससे पहले रिलीज हुई फिल्में जाति और राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती दिखी, लेकिन इस बार उन्होंने राजनीति के साथ फिल्म में लव एंगल भी लिया है.

हाल ही में ‘नचतिराम नगरगीराधु’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब इस फिल्म की हिंदी पट्टी के बड़े निर्देशक और प्रोड्यूसर ने भी तारीफ कर दी है.

रंजीत ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने शुरू में रजनीकांत की ‘कबाली के ठीक बाद इस फिल्म को बनाने की योजना बनाई थी. हालांकि, ‘कबाली’ के लिए मिली प्रतिक्रिया ने उन्हें तुरंत रजनीकांत के साथ एक और फिल्म ‘काला’ पर काम करने के लिए प्रेरित किया. बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘नचतिराम नगरगीराधु’ में कालिदासन जयाराम, कलाइराजन और दशहरा विजय अहम भूमिका में नजर आएंगे.