जब मैं बिग बॉस हाउस से बाहर आई तो लोगों ने मुझे बहुत गंदी-गंदी गालियां दी-जैस्मिन भसीन
टीवी की क्यूट एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपने करियर में काफी अच्छा कर रही हैं और अब तो खबर है कि बॉलीवुड की राह भी पकड़ चुकी हैं. कई पॉपुलर सीरियल में काम करने के अलावा हाल ही में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लेना उनके करियर के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ. हालांकि इसकी वजह से जैस्मिन को बुरे अनुभवों का भी सामना करना पड़ा, जिसका उन्होंने खुलासा किया है.
‘बिग बॉस’ की वजह से जैस्मिन को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. यहां तक कि जान से मारने और रेप तक की धमकियां भी दी गईं. इसको लेकर उन्होंने आपबीती बताई है.
जैस्मिन ने खुलासा किया कि शो के बाद उन्हें कई धमकियां मिलीं. उन्होंने कहा, ‘’ट्रोलिंग तो छोड़ ही दीजिए. जब मैं बिग बॉस हाउस से बाहर आई तो लोगों ने मुझे बहुत गंदी-गंदी गालियां दी. मुझे जान से मारने और रेप की धमकियां मिलीं और ये सब किसलिए? सिर्फ इसलिए कि मैंने एक शो किया और उसमें मैं उन्हें पसंद नहीं आई.’’ इतना कहकर जैस्मिन जोर से रो पड़ीं.
जैस्मिन ने आगे बताया कि वह इस तरह की स्थिति का सामना कर बुरी तरह टूट गई थीं. उनके शारीरिक और मानसिक हेल्थ पर इसका विपरीत असर पड़ा और इस उबरने के लिए उन्हें एक प्रोफेशनल की मदद लेनी पड़ी.
जैस्मिन ने कहा, ‘’मैंने जिन चीजों का सामना किया, वो बेहद गंभीर था. इन सब की वजह से मैं मेंटली काफी डिस्टर्ब रही, मगर मेडिकल हेल्प और प्यार करने वाले परिवार व दोस्तों की मदद से इससे उबर पाई.’’ जैस्मिन ने यह भी कहा कि इसका सामना करने के बाद उन्होंने ट्रोलिंग से निपटने का तरीका भी सीख लिया. अब उन्हें इस तरह की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
आपको बता दें कि जैस्मिन बहुत जल्द फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली हैं. उन्हें महेश भट्ट और विक्रम भट्ट जैसे निर्देशकों के साथ एक अपकमिंग प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिल गया है. इसको लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. उनके लिए यह सपने के सच होने जैसा है. इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, ”मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड रोल है. यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. मैंने पहले जो किया है, उससे यह भूमिका बहुत अलग है. भले ही फिल्म को फ्लोर पर जाने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मुझे यकीन है कि एक बार जब यह रिलीज हो जाएगी, तो यह सभी को हैरान कर देगी.”