बाराबंकीः रिटायर्ड शिक्षकों के लिए बनेगा वातानुकूलित सभागार- उपेंद्र सिंह
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की जिला इकाई के विशाल सभागार के लिए भूमि का प्रबंध होते ही उसका निर्माण प्रारम्भ करवा दूंगा। यह घोषणा बाराबंकी के भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने सेवा निवृत्त शिक्षों की उसके वातानुकूलित जिला कार्यालय में आहूत बैठक को मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए की। उन्होने अपनी विनम्रता का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित सभी गुरुजनों का नमन करते हुए कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं वह अपने त्यागी (सन्याशी) सेवानिवृत्त शिक्षक पिता एवं गुरुजनों की कृपा व मेहनत की बदौलत हैं। हमें उनका सदैव सम्मान करना चाहिए।
श्री रावत ने यह भी कहा कि नवागत जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संतोष देव पाण्डेय और वह स्वयं मिलकर सभागार की भूमि का प्रबंध शीघ्र करवायेंगे। उन्होने कार्यरत शिक्षकों से अनुरोध किया कि कार्य की अधिकता के बावजूद अपने मूल उद््देश्य पर भी सक्रिय योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संतोष देव पाण्डेय ने अपने उद्बोधन मं कहा कि आज की स्थिति में उनके यहां किसी भी शिक्षक को पेंशन से सम्बंधित कोई भी मामला लंबित नही है। आगे भी उनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाता रहेगा। उन्होने शिक्षकों से अपने पद की गरिमा को बनाये रखने के लिए कठिन श्रम करना चाहिए। ताकि कोई भी उन पर कोई उंगली न उठा सके।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्षध्जिलाध्यक्ष रुप नरायण बैसवार ने विकास भवन की तीसरी मंजिल पर खोले गये लेखाधिकारी कार्यालय पर बुजुर्ग एवं बीमार शिक्षकों की परेशानी का जिक्र करते हुए वहां शीघ्र ही लिफ्ट प्रारम्भ किये जाने तथा वहीं पास में बने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय भवन के ऊपर जिला लेखाधिकारी कार्यालय भवन का निर्माण कराये जाने की मांग की ताकि शिक्षकों को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने सेवारत एवं अवकाश प्राप्त शिक्षकों की मजबूत एकता के लिए एक ही संगठन के नीचे एकत्र होने की अपील की ताकि उसका शासन-सत्ता पर प्रभाव बन सके। श्री बैसवार ने सभी शिक्षकों व अधिकारियों का स्वागत करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह के व्यक्तिगत प्रयास से निर्मित कराये गये शौचालय भवन का लोकार्पण कर शिक्षक संगठन को उसकी चाबी सौंपे जाने का आभार व्यक्त किया।
लगभग प्रति माह सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षकों की होने वाली इस सभा को सेवानिवृत्त शिक्षक, साहित्यकार अम्बरीश अम्बर, प्रदीप महाजन, गोपाल कृष्ण मिश्र, डाॅ0 विनय दास व उपाध्यक्ष देव नारायण शुक्ल आदि ने भी अपने काव्य पाठ से लाभांवित किया। संचालन श्री अम्बर ने किया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत जू0हा0 शिक्षक संध के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, आसुतोष वैश्वार अध्यक्ष यूटा, हसीब सिद््दकी, हनुमान रावत, सुरेश बहादुर सिंह कौशिक व शिक्षिका मनोकामिनी वर्मा आदि ने किया।
अन्त में संगठन के जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त, अवकाश प्राप्त शिक्षक सुभाष श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शित कर समारोह की समाप्ति की।