मोहनलालगंज: तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आए दंपत्ति की मौत

विधान केसरी समाचार

मोहनलालगंज/लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उदवत खेड़ा गांव के पास सोमवार सुबह बेकाबू तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में उदवत खेड़ा गॉव निवाशी बाबूलाल (60) व उनकी पत्नी (55) की मौके पर ही मौत हो गई, घटना उस समय हुई जब बाबूलाल अपनी बीमार पत्नी की साथ दवा लेने मोहनलालगंज जा रहे थे,वहीं घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मोहनलालगंज-गोसाईगंज जेल रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क जाम होने की सूचना होने पर पुलिस के हाथ पांव फूल आए आनन फानन मौके पर पहुंचे कोतवाल ने ग्रामीणों को मनाना शुरू किया। कोतवाल द्वारा बोलेरो ड्राइवर के पखिलाफ कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद लगभग एक घंटे के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली हालांकि इस दरमियान पुलिस व ग्रामीणों के बीच कहासुनी भी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के उदवत खेड़ा गांव निवासी बाबूलाल सोमवार की सुबह अपनी बीमार पत्नी शांति की दवा लेने मोहनलालगंज जा रहे थे जैसे ही वह अपने गांव से निकलकर गोसाईगंज रोड पर आये तभी गोसाईगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो यूपी 62 सीएल 6621 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपती उसी में फंसकर करीब सौ मीटर तक घिसटते चले गए जिससे दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच कर मोहनलालगंज गोसाईगंज मार्ग जाम कर हंगामा करने लगे, जिसकी वजह से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हंगामे की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने ग्रामीणों शांत कराया और जाम खुलवाकर शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया था व उसकी जमकर धुनाई की, हालांकि पुलिस के आने से पहले मौका देख चालक फरार हो गया। मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।