एटाः शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

विधान केसरी समाचार

एटा। सोमवार को थाना मारहरा पुलिस द्वारा जनपदीय स्वाॅट टीम तथा थाना मिरहची पुलिस के सहयोग से कुटैना नहर पुल के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद एक शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश पंजाबी को गिरफ्तार किया गया है तथा एक अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गया। मौके तथा गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोटर साइकिल तथा नकब लगाने का सामान बरामद किया गया है। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मारहरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

थाना मिरहची क्षेत्रांतर्गत ग्राम नगला अतीत निवासी रवि पुत्र रूकम पाल के मकान में 02 बदमाशों द्वारा घर के पीछे से नकब लगाने का प्रयास किया गया। नकब लगाने की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पास के जंगल में जा छुपे। इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना मिरहची को दी गई जिसके बाद थाना मिरहची पुलिस द्वारा थाना मारहरा पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया।

समय करीब प्रातः 05.25 बजे थाना मारहरा व थाना मिरहची पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम संयुक्त रूप से कुटैना नहर पुल पर चेकिंग कर रही थी कि तभी रतनपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश पंजाबी पुत्र सुजान सिंह निवासी ग्राम पैसोई थाना सोरों जनपद कासगंज बाएं पैर में गोली लगने पर घायल होकर गिर गया तथा दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर जामातलाशी तथा मौके से एक अवैध तमंचा, अभियुक्तों द्वारा प्रयुक्त एक मोटर साइकिल तथा नकब लगाने का सामान बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाबी सिंह पुत्र सुजान सिंह निवासी ग्राम पैसोई थाना सोरों जनपद कासगंज के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी के रुप में हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद जनपद कासगंज व जनपद अलीगढ़ में करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया तथा मौके पर फील्ड यूनिट तथा डॉग स्क्वायड द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई है।
अभियुक्तों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो रात्रि के समय चोरी तथा नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।