लखनऊः चिराग का काम है प्रकाश देना, इत्र का काम है खुशबू देना -मो० अकील खान
विधान केसरी समाचार
बीकेटी/लखनऊ। पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मो अकील खान ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार जिस तरह से विपक्ष के नेताओं को डाराने का कार्य किया जा रहा है इससे यह प्रतीत होता है कि लोकतंत्र की और संविधान की खुले आम हत्या की जा रही है एवं विपक्ष के लोगों को सिर्फ सत्ता पक्ष के लोगों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता चुप नहीं रहेंगे और सरकार का डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार है। प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को तीन एजेंसियों चला रही है व एजेंसी केंद्र सरकार की है अकील खान ने कहा कि हमारे मुल्क के वजीरे दाखिला जनाब अमित शाह साहब को ये नहीं पता कि इत्र खुशबू देता है या बदबू। सुकून गारत हुआ वतन का जो बादशाही गलत हुई है ये अपने कर्मों के फल है साहब कहां तबाही गलत हुई है आज उत्तर प्रदेश में अराजकता लूट हत्या भ्रष्टाचार महंगाई चरम पर है अस्पतालों के बुरे हालात है सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का बोलबाला देश एवं प्रदेश का किसान भुखमरी के कगार पर है नौजवान बेरोजगार कामगारों के हाथों में काम नहीं है शिक्षा माफियाओं के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लूट मची है गरीबों के साथ अन्याय कानून का पालन न करना संविधान के साथ खिलवाड़ हो रहा है ये भारतीय जनता पार्टी के बुरे कर्मों की बदबू है।