वाराणसी: मुहर्रम जुलूस में बवाल करने वाला एक और पकड़ा गया
विधान केसरी समाचार
वाराणसी। मिर्जामुराद के करधना गांव में मोहर्रम के पर्व पर 9 अगस्त को निकले ताजिया जुलूस के दौरान मारपीट व पथराव कर बवाल करने के मामले में सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने एक और आरोपित करधना-भटपुरवा निवासी सरताज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में अभी तक कुल 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं।
सीसी फुटेज व वीडियो के जरिये घटना में शामिल रहे अन्य अज्ञात उपद्रवियों की भी तलाश की जा रही हैं। बवाल के मामले में सच्चालाल जायसवाल की तहरीर पर 16 नामजद समेत डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी हुई हैं ।बवाल के बाद शांति व्यवस्था के मद्देनजर गांव में नई पुलिस चैकी भी स्थापित कर दी गयी हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी के साथ एसआई श्वेतांशु पांडेय, कांस्टेबल वैभव त्रिपाठी, गजेंद्र सिंह शामिल हैं।